नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना बिसरख पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, बिजली का बिल, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 6 सीपीयू, 2 लैपटॉप गेटवे कम्पनी, 1 फर्जी रेन्ट एग्रीमेंट, 2 फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र, 1 फर्जी आय प्रमाण-पत्र, 1 फर्जी पासपोर्ट कापी, 1 एसएससी एडमिट कार्ड, 1 पेटीएम मशीन, 1 बिल बुक, 3 एटीएम कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 7 लेखा-जोखा वाली डायरी, 1 सील मोहर, फर्जी बिजली के बिल, जन्म प्रमाण-पत्र सहित घटना में प्रयुक्त होने वाले 10 मोबाइल फोन बरामद किया है।
https://royalbulletin.in/controversy-on-rahul-gandhis-statement-will-hear-the-court-on-15-february/292847
पुलिस मुख्यालय सूरजपुर कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को लोकल इन्टेलिजेंस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि महागुन मार्ट गौर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित शॉप योय कैपिटल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में दुकानदार व उसके साथियो द्वारा गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर आम जनता के लोगों के जन्म प्रमाण-पत्र, रेन्ट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, म्यूचल ट्रैडिंग अकाउन्ट आदि दस्तावेज बनाने का अवैध काम किया जा रहा है। इस सूचना पर थाना बिसरख पुलिस द्वारायोय कैपिटल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा गया तो दुकान पर दुकान के मालिक सहित 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त दुकान मालिक अजय कुमार जायसवाल पुत्र सर्वेश कुमार जायसवाल, अंकित कुमार पुत्र राजेश कुमार, आकाश पुत्र राकेश, विशेष कुमार पुत्र बलेश सिंह, अमित विश्वकर्मा पुत्र राजेश कुमार, आशुतोष पाण्डे पुत्र योगी पाण्डे, दीपक कुमार पुत्र सतीश त्रिवेदी, शानू पुत्र किशोरी तथा सुखपाल है।
https://royalbulletin.in/the-condition-of-a-patient-deteriorated-due-to-doctors-negligence-in-muzaffarnagar/292823
डीसीपी ने बताया कि यह सभी लोग फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर नया आधार कार्ड अपडेट, जन्मप्रमाण पत्र, पेन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, निवास प्रमाण पत्र आदि तैयार करते है तथा जिनके कागजात पूरे नहीं होते हैं, यह अपनी तरफ से फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज लगाकर उसके सरकारी कागजातों को अपडेट करा देते है। अपडेट कराने के लिए केवाईसी के लिए उन कस्टमर को इंडसइंड बैंक क्रोसिंग रिपब्लिक में भेजते है जहाँ बैंक का गार्ड सुखपाल व केवाईसी करने वाला व्यक्ति आकाश आधार कार्ड को बनाता है तथा आवश्यकता अनुसार अपडेट भी करते है। इंडसइंड बैंक में कार्यरत गार्ड सुखपाल की बेटी ज्योति इसी दुकान में नौकरी करती है जो कि अपने पिता सुखपाल के माध्यम से इंडसइंड बैंक में केवाईसी अपडेट करने वाले आकाश से सांठ-गांठ करके आधार कार्ड फर्जी तैयार कराते है इस कार्य के लिए सुखपाल व आकाश रूपये प्राप्त करते हैं।