कैराना। पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और नौ वर्षीय मासूम पर तेजधार हथियार से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमेरिका से 104 भारतीय डिपोर्ट, मुजफ्फरनगर के दो युवक लौटे, सुनाई आपबीती
मोहल्ला आलकलां निवासी इरशाद पुत्र जाहिद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 4 फरवरी की दोपहर वह किसी काम से तहसील गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी और बच्चे अकेले थे। इसी दौरान ताबू कुरैशी, फारूक, क्वाटर, दानिश और फैसल जबरन घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। जब परिवार ने विरोध किया तो आरोपियों ने जाते-जाते उसके नौ वर्षीय भतीजे उमेर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाल मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह की थीम “स्वयं को जानो और स्वयं को विकसित करो” कार्यशाला का आयोजन
हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।