Friday, February 7, 2025

मुजफ्फरनगर में खुरपका-मुंहपका से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान, 60 हजार पशुओं को लगा टीका

कैराना। पशुओं में फैलने वाली खतरनाक संक्रामक बीमारी खुरपका-मुंहपका से बचाव के लिए पशु विभाग ने एक व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया, जिसके तहत पांच टीमें घर-घर जाकर एफएमडी वैक्सीन का टीकाकरण कर रही हैं।

मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा: टायर फटने से गन्ने से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल

नगर में पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद कुमार के निर्देशन में इस अभियान की शुरुआत की गई थी। गुरुवार को पशुधन प्रसार अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी पशुपालकों को अपने पशुओं का टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पंचायत सहायकों का प्रदर्शन

टीमों ने घर-घर जाकर टीकाकरण किया और किसानों को बताया कि इससे पशुधन को सुरक्षित रखा जा सकता है। इस अभियान का लक्ष्य 60 हजार पशुओं को टीका लगाना था, जिसे पांच टीमों ने पूरा किया। हालांकि, चार माह से कम उम्र और आठ माह से अधिक गर्भवती पशुओं का टीकाकरण नहीं किया गया।

इस अभियान में विनोद चौहान सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय