खतौली: रा. दिगंबर जैन महासमिति की महिला प्रकोष्ठ द्वितीय की मासिक बैठक चंद प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती गीता जैन ने की और संचालन मंत्री अलका जैन ने किया।
इस अवसर पर संरक्षिका डॉ. ज्योति जैन ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम स्मृति दिवस पर उनके गुणों का वर्णन किया। सभी सदस्यों ने श्रद्धा पूर्वक उन्हें नमोस्तु किया। विदित हो कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित उच्च अधिकारी राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करते थे। उनका नारा “इंडिया नहीं, भारत” पूरे देश में लोकप्रिय हुआ।
बैठक में बसंत ऋतु के आगमन पर प्रकृति संरक्षण और नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर चर्चा की गई, जिसमें सभी ने अपनी सहमति प्रकट की। बैठक की सुव्यवस्था श्रीमती करुणा जैन ने संभाली। इस अवसर पर गीता, अलका, अंजू, अंजलि, अनीता, राजरानी, मीनू, मंजू, पूनम आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।
शामली न्यायालय ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, सुनाई सजा और लगाया जुर्माना