नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग और भुगतान प्रणाली में डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय बैंकों के लिए ‘बैंकडॉटइन’ एक्सक्लूसिव इंटरनेट डोमेन और वित्तीय क्षेत्र के लिए ‘एफआईएनडॉटइन’ डोमेन शुरू करने का निर्णय लिया है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक में लिए गये निर्णयाें की जानकारी देते हुये कहा कि बैंकिंग और भुगतान प्रणाली में डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय बैंकों के लिए ‘बैंकडॉटइन’ एक्सक्लूसिव इंटरनेट डोमेन शुरू किया जायेगा। इस डोमेन नाम के लिए पंजीकरण इस साल अप्रैल से शुरू होगा और इसके बाद पूरे वित्तीय क्षेत्र के लिए ‘एफआईएनडॉटइन’ डोमेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
उन्होंने कहा “बैंकिंग और भुगतान प्रणाली में डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक कई उपाय कर रहा है। डिजिटल भुगतान के लिए प्रमाणीकरण के अतिरिक्त कारक की शुरूआत ऐसा ही एक उपाय है। अब इसे ऐसे ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय डिजिटल भुगतानों तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है जो ऐसे विदेशी व्यापारियों को किए जाते हैं जो इस तरह के प्रमाणीकरण के लिए सक्षम हैं।”