मेरठ। मेरठ शहर से लेकर हाइवे तक बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है। ऐसे में सभी कट बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को लंबा रास्ता घूमकर आने पर मजबूर होना पड़ रहा है। शहर में जगह-जगह जाम लगने से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं।
बैरिकेडिंग से भैंसाली रोडवेज बस अड्डे से लेकर रेलवे रोड चौराहे तक लंबा जाम लगा रहा। इसके अलावा कचहरी और मेघदूत पुलिया पर लंबा जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कमिश्नरी पार्क, कॉपरेटिव बैंक चौराहा, गांधी आश्रम चौराहे पर भी लोग जाम में फंसे हुए दिखाई दिए।
ईव्ज चौराहा, खैरनगर, जलीकोठी चौराहा, बच्चापार्क पर भी जाम की स्थिति बनी रही। यहां कई जगह डिवाइडर बंद कर दिए गए, जिसके बाद लोगों ने गलत दिशा में ही वाहन दौड़ा दिए और जाम लग गया। भैंसाली बस अड्डा व उसके आसपास भी भीषण जाम लगा रहा। यहां रोडवेज की बसें बस अड्डे के अलावा सड़क पर आकर खड़ी हो गई, जिससे रास्ता संकरा होता चला गया।