लखनऊ। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर चर्चा में है, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 2024 का जननायक और 2027 का महानायक बताया गया है। इस पोस्टर को झांसी में सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने लगवाया है।
मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला
इससे पहले भी सपा कार्यालय के बाहर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें अखिलेश यादव को 2027 में सत्ता में आने का संकेत दिया गया था। इन पोस्टरों में लिखा था, “2024 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश।”