नोएडा। थाना फेस-3 में एक व्यक्ति ने एक बिल्डर कंपनी के दर्जन भर लोगों को नामित करते हुए धोखाधड़ी कर करीब 9 लाख 35 हजार रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आलोक वत्स नामक व्यक्ति ने थाने में ज्ञानचंद यादव, सुरेश कुमार, राजेश सैनी, अजब सिंह, बाली सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने हरिद्वार में एक प्लाट देने के नाम पर उनसे संपर्क किया तथा धोखाधड़ी कर 9,35,000 रूपए ठग लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।