नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के सुपरटेक सोसायटी में रहने वाली एक नव विवाहिता ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित सेंचुरियन पार्क सोसाइटी से 19वीं मंजिल से गिरकर एक घरेलू सहायिका की मौत हो गई। दोनों मामले की पुलिस जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
जानकारी के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित सेंचुरियन पार्क सोसाइटी से 19वीं मंजिल से गिरकर एक घरेलू सहायिका की मौत हो गई। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित सेंचुरियन पार्क-2 वैली सोसाइटी के टावर 16 की 19वीं मंजिल की छत से एक महिला सुहागी राजवंशी पत्नी गोविंद राजवंशी उम्र 27 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई है। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रिया कुमारी पत्नी विक्की उम्र 25 वर्ष मूल निवासी जनपद भागलपुर बिहार थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित सुपरटेक सोसायटी में परिजनों के साथ रहती थी।
बीती रात को उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। अपर पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।