नोएडा। नोएडा के दो थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली चार बदमाशों के पैर में लगी है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम सुमित शुक्ला ने बताया कि दिल्ली में आज होने वाले मतगणना के मद्देनजर नोएडा पुलिस बॉर्डर पर थाना सेक्टर-20 पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए।
मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक होने पर बदमाशों को रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश रुकने की बजाए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली रोशन पुत्र रामप्रवेश निवासी सेक्टर-9 के पैर में लगी है।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
इसका एक साथी मौके से भाग गया था, जिसे कांबिंग करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम अनवर पुत्र शौकत है। वह जनपद बिजनौर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देशी तमंचे, कारतूस, मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश रोशन के ऊपर पूर्व में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में 13 मुकदमे तथा अनवर के ऊपर विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। यह एनसीआर में लूटपाट की वारदातें करते हैं।
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
दूसरे मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ट्रांसपोर्ट नगर चैराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक बिना नंबर प्लेट की कार पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाए वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। उन्होंने बताया कि अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लक्की उर्फ साक्षी राठौर पुत्र विनोद कुमार, सौरव चैहान पुत्र मिजाजीलाल, सत्यम पुत्र सुरेश यादव के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने तीन देशी तमंचे, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की कार आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि उन लोगों ने 5 फरवरी वर्ष 2024 को सेक्टर-65 के पास स्थित एक पार्क से अजय नाम के लड़के का अपहरण किया था, जिसको जान से मारने की नीयत से उसके सिर में गोली मारी थी। इस मामले में लालाराम ने 7 फरवरी को थाना फेस-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।