नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं और इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 600 वोटों से शिकस्त दी।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
सिसोदिया की हार के बाद राजनीति में हलचल मच गई है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें मनीष सिसोदिया से कोई सहानुभूति नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
कुमार विश्वास ने भाजपा को जीत की बधाई देते हुए कहा, “मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए अच्छा काम करेंगे। लेकिन मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने इन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया था।”
कुमार विश्वास ने आगे कहा, “आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी, जो राजनीति से दूर रहती हैं, वह रो पड़ीं। क्योंकि कभी मनीष ने उनसे कहा था कि अभी मेरे भीतर दम है। लेकिन अब सिसोदिया की हार से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता के साथ किए गए छल और अहंकार का अंत निश्चित होता है।”
कुमार विश्वास ने कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक हार नहीं है, बल्कि एक नैतिक और ईश्वरीय न्याय भी है। राजनीति में सत्य और जनता की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है, अन्यथा परिणाम ऐसे ही होते हैं।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके और भाजपा के प्रवेश वर्मा से हार गए। इसके अलावा, पार्टी के अन्य बड़े नेता भी चुनाव हार चुके हैं।
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी की है। पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ जश्न मनाया। भाजपा के दिग्गज नेता पीएम मोदी और अमित शाह ने इसे जनता की जीत बताया।