शामली। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने जनपद के ड्रग विभाग को साथ लेकर कैराना रोड स्तिथ गांव ऐरटी में बंद पड़ी दवाई की फैक्ट्री पर छापा मारकर दवाई बनाने का पाउडर, मशीनें व मशीनों के पार्ट्स को जब्त कर लिया।ड्रग्स विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया है।ड्रग्स इंस्पेक्टर का कहना है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम के साथ साथ स्थानीय स्तर पर भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
गुरुवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक राजाराम अपने दो अन्य सहयोगियों राजेश व मनीष के साथ जनपद की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे से मिले और बताया कि पूर्व में शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐरती में संचालित हो रही दवाई बनाने की फैक्ट्री के माल को कोर्ट के आदेशानुसार जब्त करना है।दोनो टीम बंद पड़ी फैक्ट्री में पहुंची जो सुरेंद्र मलिक द्वारा अपने नौकरों के नाम पर संचालित की जा रही हैं।टीम ने फैक्ट्री में मौजूद मिले एक व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री से कट्टो व ड्रम में रखे गए दवाई बनाने का पाउडर दवाई बनाने की मशीन,पार्ट्स सहित अन्य सामान को जब्त करते हुए ड्रग विभाग को सौंप दिया है।
ड्रग इंस्पेटर निधि पांडेय ने बताया कि फैक्ट्री में कोई बनी दवाई मौजूद नहीं है।बिल्डिंग राधा नामक महिला के नाम पर है और दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि फैक्ट्री को सुरेंद्र मलिक द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चलाया जा रहा था।सुरेंद्र मलिक की पूर्व में हिमाचल राज्य के सुंदरनगर में अवैध दवाई बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा जा चुका है।दिल्ली पुलिस द्वारा तो लोगो के जीवन से खिलवाड़ करने वाले ड्रग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय स्तर पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कराई जाएगी।फिलहाल फैक्ट्री को माल जब्त करने के बाद सील कर दिया है।