गाजियाबाद। दिल्ली से गाजियाबाद आ रही ट्रेन सिग्नल न मिलने के चलते कुछ देर के लिए पटरी पर रुक गई। इसी दौरान यूके (उत्तराखंड) के हरिद्वार निवासी दिनेश कपारिया (57) अपनी पत्नी के साथ दूसरी ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान दिनेश कपारिया हाथ से खिड़की का पाईप छूटने से ट्रेन की चपेट में आ गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। नगर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सात फरवरी की रात दिनेश कपारिया निवासी इंदिरा बस्ती हरिद्वार उत्तराखंड अपनी पत्नी शगुन कपारिया के साथ दिल्ली से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के लिए मेमो ट्रेन में सवार हुए। बताया कि इको पार्क साईं उपवन के सामने सिग्नल न मिलने से मेमो ट्रेन कुछ देर के लिए रुक गई। बताया कि इसी दौरान पीछे से आई इंटरसिटी ट्रेन भी वहीं रुकी। बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के चलते ही दिनेश कपारिया मेमो ट्रेन से उतरकर उसमें सवार होने लगे। उनके साथ उनकी पत्नी शगुन भी थी।
शगुन ट्रेन में सवार हो गई जबकि चढ़ते समय दिनेश कपारिया के हाथ से ट्रेन की खिड़की का पाईप छूट गया और वह पटरी पर गिर गए। चलती ट्रेन से पटरी पर गिरने से उनका पैर फ्रैक्चर हो गया और असंतुलित होकर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। मेडिकल परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।