गाजियाबाद। कन्नौज में चल रहे छठे ओम प्रकाश पाठक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र टीम विजेता (जेएनएनवाईसी) बनी। कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच जेएनएनवाईसी और मैनपुरी टीम के बीच खेला गया।
मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग
जेएनएनवाईसी ने मैनपुरी को 64 रन से मात दी। टॉस जीतकर जेएनएनवाईसी ने बल्लेबाजी करके निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 192 रन बनाए। प्रियांश चौधरी ने 60, प्रतीक ने 38 और विकास ने 20 रन बनाए। विरोधी टीम से गेंदबाजी शुभ अग्रवाल ने चार और अमित यादव ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनपुरी टीम 23.2 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 56, निशु और अनु ने 20-20 रन का योगदान दिया। जेएनएनवाईसी से गेंदबाजी में आनंद कुमार ने मात्र 17 रन देकर पांच विकेट लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कप्तान आयुष चौहान ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।