नोएडा। कुटरचित दस्तावेज के आधार पर भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा करेगी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक मिलन दीवान पुत्र भोजलू को भगत मार्केट बिसरख से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, एक कुटरचित आधार कार्ड जिस पर अभियुक्त का नाम पता मिलन दीवान पुत्र दीवान हिदायत निवासी ग्राम छपरा नदिया जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल अंकित था, बरामद हुआ है।
रक्षा निर्यात इस वर्ष के अंत तक 30 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा: राजनाथ
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा अपना नाम पता मिलन दीवान पुत्र फजल निवासी मसीह गंज थाना दौलतपुर जिला कुसरिया बांग्लादेश बताया गया।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के द्वारा बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल होते हुए भारत में आकर अपने ससुर के पते पर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड बनाकर भारत में नौकरी के उद्देश्य निवास करना पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।