Wednesday, April 16, 2025

‘दुलहनिया बीड़ीवाली’ शो में नजर आएंगी पौलमी दास

मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की पूर्व प्रतियोगी पौलमी दास ‘दुलहनिया बीड़ीवाली’ शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शो में अभिनेत्री के किरदार का नाम ‘चंपा’ है। ‘दुलहनिया बीड़ीवाली’ की कहानी निशा नामक एक नवविवाहिता की है, जो अपने पति रोहन के साथ अपने पैतृक गांव जाती है, जहां उसे चंपा (पौलमी) की किंवदंती से जुड़े एक अभिशाप का पता चलता है। गांव में रिवाज रहता है कि इस भय से बचने के लिए हर आदमी को दुल्हन की पोशाक पहननी पड़ेगी।

हालांकि, रोहन ऐसा करने से इंकार कर देता है। इसके बाद कहानी में से कई रहस्य सामने आने लगते हैं, जिसे लेकर गांव में भय व्याप्त हो जाता है। निशा का अतीत उसके सामने आकर खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह रोहन की रक्षा करने और अभिशाप को तोड़ने के लिए लड़ाई लड़ती है। ‘दुलहनिया बीड़ीवाली’ में ड्रामा रहस्य, परंपरा और अलौकिक तत्वों का मिश्रण है। अभिनेत्री पिछली बार एएलटीटी के शो ‘नागवधू- एक जहरीली कहानी’ में नजर आई थीं।

अभिनेत्री इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में एक प्रतियोगी के तौर पर भाग ले चुकी हैं। साल 2016 में वह ‘सुहानी सी एक लड़की’ में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें उनके किरदार का नाम ‘बेबी’ रहता है। अभिनेत्री को ‘दिल ही तो है’ में ‘अनन्या पुरी’ नामक किरदार के रूप में लिया गया था। साल 2020 में उन्हें ‘कार्तिक पूर्णिमा’ में ‘पूर्णिमा’ की मुख्य भूमिका में लिया गया। पौलमी ‘पौरषपुर’ और ‘नागिन 6’ टाइटल के वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। पौलमी ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन में भी भाग ली थीं, जिसे बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने होस्ट किया था। शो का ग्रैंड फिनाले अगस्त 2024 में हुआ, जिसमें सना मकबूल विजेता और नैजी शेख उपविजेता बनीं। तीसरे सीजन में पौलमी शो के 12वें दिन बाहर हो गई थीं।

यह भी पढ़ें :  सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर 'खौफ' का ट्रेलर रिलीज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय