नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के तीन थाना क्षेत्रों में रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मरने वालों में युवती, विवाहिता और एक सिक्योरिटी गार्ड शामिल है। इसके अलावा एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस चारों मामलों की जांच कर रही है।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-15 नया बांसगांव में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव के चलते आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि मृतका कुमारी श्वेता सत्यार्थी उम्र 21 वर्ष पुत्री कृष्ण कुमार है। कैलाश अस्पताल की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाला रमेश यादव पुत्र स्व. जयवीर सिंह सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। उसने फैक्ट्री के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी। वहीं गाजियाबाद के बहरामपुर के रहने वाले मनीष पुत्र रंजीत सिंह उम्र 21 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सूरजपुर क्षेत्र के लखनावली गांव में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस को किसी ने सूचना दी कि महिला की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका रेणु उम्र 32 वर्ष पत्नी मोनू उर्फ मानसिंह निवासी ग्राम लखनावली है। उसकी शादी 14 वर्ष पहले हुई थी। जिसके दो पुत्र 12 वर्ष और 10 वर्ष है। मृतका के मायके वाले मौके पर मौजूद है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।