Saturday, April 5, 2025

मारुति सुजुकी जनवरी से वाहनों की कीमत में 4% का करेगी इजाफा

नई दिल्ली। देश की दिग्‍गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमआईएसएल) ने जनवरी, 2025 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में ऑल्टो हैचबैक से लेकर इनविक्टो मल्टी-यूटिलिटी वाहनों तक कई तरह के मॉडल बेचती है।

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कारों की कीमतों में चार फीसदी तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने बताया कि यह कदम बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्च के मद्देनजर उठाया गया है।

मारुति सुजुकी के वाहनों की कीमत में इजफा करने की खबर के आते ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखा गया है। कंपनी के शेयरों में 105.85 रुपये या करीब एक फीसदी का उछाल देखा जा रहा है, जो 11,270 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

एक दिन पहले हुंडई मोटर ने एक जनवरी से अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। इसके अलावा कई अन्‍य लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनियों मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी ने भी अगले साल जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय