Friday, September 13, 2024

नोएडा में मित्र से मिलने आये इटावा के डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व नकदी चोरी

नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित एक क्लीनिक के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप, एक लाख रुपए नकद, पासपोर्ट आदि चोरी कर लिया। पीड़ित डॉक्टर ने इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि डॉक्टर अंकित सचान पुत्र सतपाल सिंह निवासी जनपद इटावा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने मित्र डॉक्टर अंकित गुप्ता के क्लीनिक पर उनसे मिलने के लिए आए थे।
उन्होंने नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-6 के सामने अपनी कार पार्क की। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप, एक लाख रुपए नकद, पासपोर्ट और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय