Saturday, March 15, 2025

गाजियाबाद में हम-तुम रोड के दुकानदारों को जीडीए ने भेजा नोटिस, व्हाइट टॉपिंग तकनीक से बनेगी रोड  

गाजियाबाद। छह करोड़ की लागत से राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ने वाली करीब 1.2 किलोमीटर लंबी हम-तुम सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इसको लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने हम-तुम सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान खोले दुकानदारों को नोटिस भेजे हैं। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हम-तुम सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उससे पहले सड़क किनारे अवैध रूप से कब्जा किए हुए लोगों को नोटिस जारी की गई है। जिसमें अवैध निर्माण करने वालों को जल्द ही अपना प्रतिष्ठान हटा लेने के लिए कहा गया है। नोटिस मिलने के बाद अधिकांश दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को हटा लिया है। कुछ जो बचे हुए हैं वो भी जल्द ही हटा लेंगे। बता दें हम-तुम रोड पर शिक्षण संस्थान भी हैं। हम-तुम रोड निर्माण को लेकर करीब 5 सोसाइटियों के लोगों ने प्रदर्शन किया था।

 

 

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

 

हम-तुम सड़क मेरठ रोड से राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ती है। ये करीब 1.2 किलोमीटर लंबी सड़क है। हम-तुम सड़क का निर्माण व्हाइट टॉपिंग तकनीकी से होगा। निर्माण विभाग ने योजना तैयार की है। इस सड़क को बनाने के लिए जिले में पहली बार व्हाइट टॉपिंग तकनीकी का इस्तेमाल होगा। इससे पहले मेरठ में इस तकनीकी का प्रयोग कर एक सड़क का निर्माण हो चुका है। हम-तुम सड़क निर्माण पर छह करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।

 

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

 

मेरठ रोड को राजनगर एक्सटेंशन से जोड़ने वाली सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं। जिससे इस सड़क की हालत जर्जर है। सड़क पर भारी वाहनों के गुजरने से धूल-मिट्टी का गुबार उड़ने से वायु प्रदूषण होता है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम के निर्माण विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि मौजूदा डामर सड़कों के ऊपर वाइट टाॅपिंग तकनीक से क्रांकीट (सीसी रोड) बनाई जाएगी। इस तकनीक से बनने वाली यह शहर की पहली सड़क होगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

 

इस तरह की सड़कें लंबे अंतराल तक खराब नहीं होतीं। हालांकि, इसे बनाने का खर्च साधारण सड़कों की तुलना में अधिक होगा। लेकिन मरम्मत कराने की जरूरत नहीं होती है। जिस सड़क को बनाने का निर्णय लिया गया है उस पर काफी गड्ढे हैं। जिस कारण लाेगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राजनगर एक्सटेंशन होते हुए मेरठ रोड पर पहुंचने वाले वाहन व मेरठ रोड से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ जाने वाले काफी संख्या में वाहन इस रोड से आवागमन करते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय