Saturday, March 15, 2025

मेरठ में दो हफ्ते के लिए बंद होगा काली नदी का पुल

मेरठ। दौराला-मसूरी मार्ग पर स्थित काली नदी के पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते मरम्मत का कार्य शुरू होना है। इस कारण दो दिन बाद मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो सकता है। रविवार को सिको कंपनी की टीम ने अपना प्रारंभिक कार्य पूर्ण किया। दौराला-मसूरी मार्ग स्थित काली नदी का पुल क्षतिग्रस्त हालत में है।

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

 

पीडब्ल्यूडी विभाग ने निरीक्षण कर हादसे की संभावना जताते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को मामले से अवगत कराया था। अधिकारियों के आदेश पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधित लगा दिया था। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुल की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के लिए सिको कंपनी को ठेका दिया है।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत

 

कंपनी के सुपरवाइजर अभिनव सिंह टीम के साथ पहुंचे। टीम ने अपना प्रारंभिक कार्य पूर्ण कर लिया है। टीम के अनुसार, पुल की मरम्मत के कार्य में प्रयोग होने वाले ज्वाइंट और बैरिंग स्प्रिंग आते ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुल पर गुजरने वाले दोपहिया वाहनों समेत सभी वाहनों का प्रवेश दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया जाएगा। दो दिन बाद कार्य आरंभ होने की संभावना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय