बुढ़ाना। पुलिस ने बाइक व मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि गांव बसी खुर्द निवासी हरिभजन भैसाना चीनी मिल में कार्यरत है। गत माह 12 जनवरी की रात्रि को चीनी मिल से ड्यूटी कर अपने गांव लौट रहा था।
सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी
बसी मार्ग पर दो बदमाशों ने लाठी डंडे दिखाकर बाइक व मोबाईल लूट ले गए थे। पुलिस ने पीडि़त हरिभजन के पुत्र गौतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस में लूट के एक आरोपी वंश बालियान निवासी सौरम थाना शाहपुर को बसी रोड से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया गया।