Wednesday, February 12, 2025

पंजाब में नशा और हथियार तस्करी पर संसद में चिंता, एनआईए जांच की मांग

नयी दिल्ली। संसद में पंजाब में नशे एवं हथियारों की तस्करी के साथ पुलिस चौकियों पर विदेशी हथगोलों से हमला का मामला उठाया गया और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनईए) की जांच कराने की मांग की गयी।

सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी

 

लोकसभा में शून्यकाल में कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह मामला उठाया और कहा कि पंजाब में पाकिस्तान की ओर से प्राॅक्सी युद्ध चल रहा है। सीमापार से ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थ एवं हथियारों के खेप आ रहे हैं और राज्य के नौजवानों को देश के खिलाफ भड़का कर वातावरण बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

मुजफ्फरनगर में अब नही चलेगी लापरवाही, सख्ती के साथ होगी साप्ताहिक बन्दी, डीएम ने जारी किये आदेश

रंधावा ने कहा कि सीमा के अंदर 50 किलोमीटर का दायरा सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में आता है लेकिन 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित पुलिस चौकियों पर हथगोलों के हमले किये गये। इन हमलों में इस्तेमाल हथगोले विदेश निर्मित हैं। इन हमलों के पीछे गैंगस्टर और कट्टरपंथी तत्वों के नशे के कारोबारी हैं। पंजाब पुलिस ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और गैंगस्टरों को बचा रही है।

मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत

 

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच एनआईए करती है लेकिन पंजाब पुलिस की चौकियों पर विदेशी हथगोलों से हमलों की जांच के लिए एनआईए नहीं आयी है। केन्द्र को एनआईए से इसकी जांच कराना चाहिए।

 

कांग्रेस के गौरव गोगोई ने ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा बांध बनाये जाने को असम की जल सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया और भारत सरकार से चीन के साथ जल सुरक्षा को लेकर एक समझौता करने तथा इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की मांग की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय