गाजियाबाद। विकास भवन में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में नवाचार सम्बन्धित साप्ताहिक समन्वय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीडीओ ने अधिकारियों से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी उपलब्ध करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। पंचायत विभाग के अधिकारी से नेकपुर साबिदनगर व जलालपुर रघुनाथपुर में क्या स्टेटस है। उन्होंने बताया कि छह अनुबन्द दिये गये उन्हें कराने हैं। लोनी, मुरादनगर का कितना काम हो चुका है, एक पत्र मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से लिखवायें कितनी रिर्पोट आ गयी है।
मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज
रिर्पोट का फॉरमेट बनाकर हर सप्ताह अपडेट करें। इसके अलावा कितने पर काम चल रहा है। जहाँ-जहाँ काम हुआ उसे वेरीफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। लघु सिचाई भू-गर्भ जल विभाग अमृत सरोवर के तहत कितने जलाशय हैं। उनको चार महीने में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डेटा बनाए कि कितना कार्य हो गया है और किस ग्राम पंचायत में काम नहीं हुआ है। इसका फॉर्मेट बनाकर कार्य करायें।
पशु पालन चिकित्साधिकारी से पशुगणना प्रगति,कार्ययोजना तथा गौशाला समस्यायें एवं चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की जानकारी लेते हुए सीडीओ ने समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से राष्ट्रीय आजीविका मिशन, एनआरएलएम, बाल विकास,आंगनबाड़ी विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्र, किचन गार्डन, महामाया स्पोर्टस स्टेडियम कार्य, स्वीमिंग पूल एस्टोर्टफ (खेलों इंडिया) आदि की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य को समय से पूरा करें। बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पंचायतीराज अधिकारी, कीड़ाधिकारी, उद्यान अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें।