मेरठ। कुत्तों के झुंड ने कक्षा 9 के छात्र पर हमला कर दिया। हमले के कारण छात्र स्कूटी से गिर गया। कुत्तों ने छात्र को 10 जगह से नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्र की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों लोगों ने कुत्तों को खदेड़ा। छात्र को गंभीर हालत के कारण दिल्ली रेफर किया गया है।
मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज
ब्रह्मपुरी निवासी पब्लिशर तरुण गुप्ता का बेटा पार्थ गुप्ता वेस्ट एंड रोड पर एक स्कूल में नौवीं का छात्र है। शाम 4 बजे पार्थ स्कूल से वापस अपने घर स्कूटी से लौट रहा था। घर से मात्र 100 मीटर पहले ब्रह्मपुरी में लावारिस कुत्तों के झुंड ने छात्र पर हमला कर दिया। छात्र घबरा गया और स्कूटी से गिर गया। कुत्तों का झुंड छात्र को नोंचने लगे। पार्थ के पिता तरुण गुप्ता अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पार्थ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली में प्राथमिक उपचार के बाद पार्थ को घर भेज दिया गया है।
तरुण का कहना कि बेटे को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवा दिए हैं। डॉक्टर ने हालत खराब बताई है। पार्षद अनिल वर्मा का कहना कि इस घटना की जानकारी देने के बाद भी निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंचीं। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है।