Monday, November 25, 2024

केदारनाथ धाम: बीते 18 दिनों से केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी, प्रभावित हो रही तैयारियां, कुबेर गदेरा में पैदल मार्ग फिर अवरुद्ध

रुद्रप्रयाग। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से अचानक बदले मौसम के कारण पहाड़ी इलाकों में परेशानियां बढ़ गई हैं। तो वहीं 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। जहां बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी के कारण धाम में एक बार फिर सफेद चादर ओढ़ ली है तो बीते 18 दिनों से केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के कारण यात्रा मार्ग पर बार बार बर्फ जमा होने की वजह से मार्ग को साफ करने के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

केदारनाथ यात्रा के लिए अब महज कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है, लेकिन खराब मौसम ने प्रशासन की परेशानियां बढ़ा दी है। बीते 18 दिनों से केदारनाथ में प्रतिदिन हो रही बर्फबारी से तैयारी प्रभावित हो रही है। भारी बर्फ के कारण कुबेर गदेरा में पैदल मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया है।

रविवार सुबह से केदारनाथ में हल्के बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ यहां धूप की तपन भी तेज हुई लेकिन दोपहर बाद अचानक घने बादलों के बीच हल्की बर्फबारी होने लगी।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि के अवर अभियंता सुरेंद्र रावत ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग कुबेर गदेरा में फिर से अवरुद्ध हो गया है। हिमखंड रास्ते में खिसक गए हैं।

इसके अलावा गौरीकुंड से लिनचोली के बीच पैदल मार्ग पर टूटे पुश्तों, रेलिंग की मरम्मत की जा रही है। क्षेत्र में जल संस्थान द्वारा भी पेयजल लाइन बिछाई जा रही है और स्टैंड पोस्ट की मरम्मत की जा रही है। पैदल मार्ग पर घोड़ा खच्चरों को पानी उपलब्ध कराने के लिए चरियों को भी ठीक किया जा रहा है। मार्ग पर शौचालय निर्माण सहित अन्य यात्रा से जुड़े कार्य भी किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय