मुजफ्फरनगर। जनपद के किसानों को काऊ सेंचुरी का तोहफा मिलने जा रहा है, जिससे आवारा पशुओं से छुटकारा मिल जाएगा।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पुरकाजी क्षेत्र के गांव तुगलकपुर कमहेड़ा के जंगल में 40 एकड़ जमीन में काऊ सेंचुरी का निर्माण शुरू करा दिया है। बताया जा रहा है कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड काऊ सेंचुरी का निर्माण करेगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 6 अप्रैल को काऊ सेंचुरी का शिलान्यास करेंगे।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में बन रही उत्तर भारत की आधुनिक काऊ सेंचुरी के निर्माण से आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। लगभग चार महीने में काऊ सेंचुरी तैयार हो जाएगी। आज केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने काऊ सेंचुरी के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा मिल जाएगा।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी, वीरेन्द्र प्रमुख सहित एसडीएम सदर परमानन्द झा व तहसीलदार सदर अभिषेक शाही व क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।