सहारनपुर। कोर्ट रोड स्थित कैफे में बीती देर रात गोली लगने से कैफे संचालक 24 वर्षीय उवैश गाड़ा की मौत हो गई। जबकि एक दोस्त घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस केबिन में गोली चली है वहां उस समय चार लोग मौजूद थे। दो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। प्राथमिक जांच में पिस्टल को चेक करते हुए गोली चलना आया है। उवैश के बड़े भाई सोहेल गाड़ा सपा में सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
जानकारी के अनुसार मोहनपुर गाड़ा निवासी उवैश गाड़ा पुत्र छोटा का टेन-11 कैफे रेस्टोरेंट है। बीती देर रात कैफे में उवैश गाड़ा अपने तीन दोस्तों के साथ केबिन में बैठे हुए थे। चारों बातचीत कर रहे थे। बताया जाता है कि उनके दोस्त पिस्टल लोड कर रहे थे, इसी बीच पिस्टल का ट्रिगर दबने से गोली चल गई। गोली छिदबना निवासी वासिल के हाथ को छूते हुए उवैश के पेट में जा लगी।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
खून से लथपथ उसे शहर में ही एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन देहरादून ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उवैश की मौत हो गई। परिजन बिना कानूनी कार्रवाई किए शव को पैतृक गांव मोहनपुर गाड़ा ले गए। इस बीच सूचना पर पुलिस पहले कैफे पर पहुंची। वहां घटना की जानकारी लेने के बाद मोहनपुर गाड़ा पहुंच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस के समझाने पर देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया।