Monday, March 17, 2025

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 9.42 करोड़ की लागत से बनाया दो फुटओवर ब्रिज, सांसद व विधायक ने किया लोकार्पण

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा तथा दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज और सेंट जाॅन स्कूल पर निर्मित 5.23 करोड़ रूपये की लागत से फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। दूसरा यथार्थ हाॅस्पिटल के नजदीक 4 करोड़ 19 लाख की लागत से फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। यह दोनों फुटओवर ब्रिज की मांग शहरवासियों की तरफ से काफी लंबे समय से चल रही थी।

नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव

 

 

 

इस मांग पर प्राधिकरण द्वारा बीओटी पर आधारित यह दोनों फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं जिससे इस क्षेत्र की जनता तथा स्कूली बच्चे को भी फायदा मिलेगा तथा दुर्घटनाएं भी कम होगी। इसमें लिफ्ट का प्रावधान भी किया गया है जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को भी इससे आने -जाने से सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह का एक और फुट ओवर ब्रिज जल्द ही चार मूर्ति चौराहे के पास बनाया जा रहा है, जिसका लोकार्पण जल्द किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से इस क्षेत्र का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि काफी समय से जो भी काम अभी तक लंबित है वह काम भी जल्द पूरे किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से प्रदेश निरंतर विकास के पद पर अग्रसर है और जनपद गौतमबुद्ध नगर में विकास होता रहेगा।
https://royalbulletin.in/muzaffarnagar-ssps-bhopa-so-sent-to-gaz-crime-branch/296463
 दादरी विधायक ने कहा कि जो कुछ कार्य अभी बाकी है उन कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराऊंगा। उन्होंने उपस्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि जो भी बचे हुए कार्य है उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा के एसीईओ सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, संदीप शर्मा, दीपक यादव, संजय, देव मिश्रा, डीके जायसवाल, कपिल खरे, राज चौधरी, लोकेश त्यागी, अनिल प्रताप सिंह, पूजा टेनवाल, कल्पना, सुजाता सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय