लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनावों से पहले मछुआ समुदाय के अधिकारों और राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मंत्री संजय निषाद ने ‘संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा’ निकालने की घोषणा की है। इस यात्रा का उद्देश्य निषाद, कश्यप, बिंद, मल्लाह और अन्य मत्स्य समाज के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकार से अपने हक की मांग को मजबूती से उठाना है।