Friday, February 14, 2025

मुजफ्फरनगर में सीओ ने 3 लाख लेकर कर ली आरोपियों से साज़, दलित महिला टीचर को नहीं मिल रहा इंसाफ !

 

मुजफ्फरनगर। एक दलित महिला टीचर ने रो रो कर अपने साथ इंसाफ न होने का आरोप लगाया है । महिला टीचर ने चरथावल में तैनात ग्राम पंचायत सचिव व उसकी ग्राम प्रधान पत्नी पर शोषण का आरोप लगाया है । साथ ही न्याय न मिलने में महिला सीओ को भी आरोपित किया है। जिसमें आरोप लगाया है कि महिला सीओ ने 3 लाख रुपए लेकर दूसरे पक्ष के साथ साज खा कर उसके साथ अन्याय किया है।

मुजफ्फरनगर में पुलिस के फर्जी एनकाउंटर की खुली पोल, सीसीटीवी में सामने आई सच्चाई!

 

मामला थाना नई मंडी क्षेत्र की ड्रीम सिटी कॉलोनी निवासी श्रीमती डिंपल पुत्री मुल्की राम से जुड़ा है। महिला सरकारी टीचर है । इस महिला ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि वह पिछले एक डेढ़ साल से परेशान घूम रही है और मुख्यमंत्री पोर्टल तक भी शिकायत कर चुकी है लेकिन पुलिस उसका लगातार उत्पीड़न कर रही है।

मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग

 

महिला ने अपनी बहन,अपने जीजा समेत ग्राम प्रधान रहमतपुर श्रीमती रेणु पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि चरथावल में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आलोक ने अपनी पत्नी और रहमतपुर की ग्राम प्रधान रेणु के साथ मिलकर उसे लगातार परेशान कर रखा है जिसके चलते वह अब अपनी जान देने के लिए भी तैयार हो रही है।

गाजियाबाद: बैंक में जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10.70 लाख की लूट

अपनी शिकायत में महिला टीचर ने कहा है कि नई मंडी की सीओ रूपाली राव ने भी विपक्षी ग़णों से ₹3 लाख रुपए लेकर उसकी सही जांच नहीं की है ।महिला ने रोते हुए अपनी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की है , जिलाधिकारी ने महिला को जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय