Friday, February 14, 2025

अररिया सांसद के प्रयास से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मिली एक और महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

अररिया। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं काे एक और महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सौगात जोगबनी से मिली है।प्रयागराज में महाकुंभ मेला जाने के लिए श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों के मद्देनजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विशेष मांग पर जोगबनी से टुंडला के लिए 15 फरवरी 2025 ट्रेन संख्या 05720 का सौगात मिला।यह ट्रेन 15 फरवरी शनिवार को जोगबनी से 18:40 में खुलेगी और 16 फरवरी को 12:45 मिनट में प्रयागराज पहुंचेगी,जहां से 12:50 में खुलकर 7 बजे शाम को टुंडला पहुंचेगी।फिर यही ट्रेन संख्या 05719 17 फरवरी सोमवार को 21:40 में खुलकर प्रयागराज 6:25 में पहुंचेगी और 6:30 में जोगबनी के लिए प्रस्थान करेगी जोगबनी में 19 फरवरी को मध्य रात्रि 2:20 बजे पहुंचने का समय है।

ट्रेन का स्टॉपेज जोगबनी से खुलेगी और फारबिसगंज,अररिया,अररिया कोर्ट,पूर्णिया,कटिहार,नवगछिया,मानसी,खगड़िया,बेगूसराय,बरौनी,हाजीपुर,पाटलिपुत्र,दानापुर,आरा,बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,मिर्जापुर,प्रयागराज,फतेहपुर,गोविंदपुरी,इटावा होते हुए टुंडला पहुंचेगी।जानकारी दिल्ली से फोन पर गुरुवार शाम अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दी।

उल्लेखनीय हो कि इससे पहले बुधवार शाम को पहला महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की घोषणा रेलवे विभाग की ओर से की गई थी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना में पहली ट्रेन 14 फरवरी शुक्रवार को जोगबनी से खुलेगी और 16 फरवरी को टुंडला से वापस जोगबनी के लिए परिचालित होगी।

जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और लगातार इस ट्रेन में तोड़फोड़ को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने महाकुंभ के लिए एक के बाद दूसरे स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना में 05718 जोगबनी-टुंडला शुक्रवार को 18:40 में जोगबनी से खुलने का समय निर्धारित है और फारबिसगंज,अररिया,अररिया कोर्ट,पूर्णिया,कटिहार,नवगछिया,खगड़िया,बेगूसराय,पाटलिपुत्र,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,मिर्जापुर,प्रयागराज,फतेहपुर,गोविंदपुरी,इटावा होते हुए शनिवार को टुंडला 19:00 बजे पहुंचने का समय का निर्धारण है।प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन का 15 फरवरी शनिवार को 12:45 बजे पहुंचने का समय निर्धारित है।फिर यही ट्रेन 05717 टुंडला से रविवार को 21:40 में खुलकर जोगबनी मंगलवार को 2:20 मिनट में पहुंचेगी।जबकि प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार 17 फरवरी को सुबह 6:25 में पहुंचेगी और 6:30 में प्रस्थान करेगी।प्रयागराज जंक्शन पर पांच मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।

दोनों महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 22 आईसीएफ कोच वाला है।स्पेशल ट्रेन का परिचालन महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए परिचालित की गई है।

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेन की मांग हो रही थी।जोगबनी कटिहार से चलने वाली अन्य ट्रेनों पर भीड़ का काफी अत्यधिक दबाव था,जिसको लेकर रेल मंत्री से भी उन्होंने मुलाकात कर स्पेशल ट्रेन परिचालन करने की मांग की थी।जिसके आलोक में रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक के बाद दूसरा महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि उनके प्रयास से मिले दो महाकुंभ ट्रेन से सीमांचलवासी समेत नेपाल के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों को अब सुविधा होगी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय