Friday, February 14, 2025

छात्रा से गंदा काम करनेवाले हेडमास्टर की हुई कुटाई,हंगामे के बाद भेजा गया जेल

नवादा। नवादा जिला के कादिरगंज सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने गुरुवार को घिनौनी हरकत करने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर मनचले हेड मास्टर को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने अपनी स्कूली छात्रा पर अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल किया और गलत हरकत भी की थी,जिसके कारण स्कूली छात्रा ने अपने परिजन को बताया ।

घटना की जानकारी मिलने पर आग की तरह कादिरगंज बाजार में फैल गई। हजारों लोग सरकारी स्कूल समीप पहुंचकर हंगामा किया। स्कूली छात्रा सहित कादिरगंज के लोगों ने हेड मास्टर को अविलंब गिरफ्तार कर पोस्को एक्ट में कारवाई करने की मांग की।कादिरगंज सरकारी स्कूल के हेडमास्टर द्वारा अपनी एक छात्रा से गलत हरकत किए जाने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। न सिर्फ गुस्साए ग्रामीणो ने उनकी जमकर कुटाई कर दी। बल्कि पुलिस ने भी उन्हें जेल भेज दिया।

इस मामले को लेकर पहले जहां ग्रामीणों ने सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं जब पुलिस आरोपी हेडमास्टर को पकड़कर ले जाने लगी, तो नागरिकों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोपी प्रिसिंपल का नाम कृष्ण कुमार चौधरी बताया गया है।

घटना कादिरगंज के सोनू बीघा क्षेत्र की है, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक जमुई-नवादा मार्ग को जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब वह प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर जा रही थी, तब गुस्साए लोगों ने न केवल प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी बल्कि पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसके पेट में दर्द था और जब वह छुट्टी मांगने प्रधानाध्यापक के पास गई, तो उन्होंने उससे अनुचित मांग की।

छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी सीनियर छात्राओं को दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की, एक बाइक और कुर्सियां तोड़ दीं।पुलिस ने किसी तरह प्रधानाध्यापक को अपनी हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी ।पुलिस ने परिवार के सदस्यों और स्कूल के बच्चों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय