गाजियाबाद। मुरादनगर की ब्रहमनान कॉलोनी में मुनीम को गोली मारकर व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश फरार हो गए। पैर में गोली लगने से चार बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने लूट की घटना का महज 12घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी बदमाश घटना की योजना बना रहें हैं। बदमाशों को तीन थानों की पुलिस ने घेर लिया। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।