मुजफ्फरनगर। जिले में 16 फरवरी 2025 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
गाज़ियाबाद में पत्नी से मिलने ससुराल आये युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुराल पक्ष के 3 हिरासत में
विद्युत विभाग के अनुसार, 33/11 केवी उपकेंद्र जिला अस्पताल से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों पर वायरिकरण कार्य किया जाएगा, जिसके कारण जिला अस्पताल लाइन, लद्दावाला, बैरिस्टर वाली गली, कंबल वाली गली, किचलू वाला बाग, मोती महल, घास मंडी, ब्रह्मपुरी, गंगारामपुरा, मल्लूपुरा, रेदासपुरी, कच्ची सड़क, गाजावाली, उत्तरी रामपुरी व 11 केवी शनि धाम आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।