Saturday, April 12, 2025

प्रदूषण को लेकर व्यापार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने दिया मंडलायुक्त को ज्ञापन

मेरठ। आज संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम द्वारा गढ़ रोड पर किए जा रहे विकास कार्य को लेकर महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद मेरठ मंडल से मिला। संज्ञान में लाया गया कि गढ़ रोड पर सीवरेज लाइन के निर्माण कार्य के दौरान भारी मशीनरी द्वारा खुदाई की जा रही है। जिसके कारण वातावरण में अत्यधिक धूल, प्रदूषण हो रहा है।

 

यह धूल आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए सांस लेने में गंभीर कठिनाइयों का कारण बन रही है। विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा रोगियों को इससे अधिक परेशानी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा धूल प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, निर्माण स्थलों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए जल छिड़काव मशीन का उपयोग अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) ने भी धूल प्रदूषण को रोकने के लिए समय-समय पर जल छिड़काव करने का निर्देश दिया है।

 

निवेदन किया कि गढ़ रोड पर सीवरेज लाइन कार्य के दौरान हो रहे धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जल छिड़काव मशीन तैनात की जाए। इससे न केवल वायु प्रदूषण कम होगा, बल्कि आसपास के निवासियों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा।
इस मौके पर महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मदन लाल, नवीन अग्रवाल, प्रमोद केला, पीयूष अरोड़ा, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया एकजुटता का संकल्प, एमएलसी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय