गाजियाबाद। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिले की तीनों तहसीलोंं में हुआ। जिसमें सदर तहसील में विधायक संजीव शर्मा ने जन समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मोदीनगर में लोगों की समस्याएं सुनीं।
ठगों के झांसे में न आएं भक्त, वृंदावन के अलावा कहीं नहीं है आश्रम : प्रेमानंद महाराज
सदर तहसील में 38 शिकायतों में 6 का निस्तारण
सदर विधायक संजीव शर्मा की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक ने कुल 38 शिकायतें सुनीं। जिनमें मौके पर छह का निस्तारण किया गया। विधायक संजीव शर्मा ने इस मौके पर सभी अधिकारियों को जनता के कार्यों में कोताही ना बरतने एवं उनकी मदद करने के लिए कहा। उन्होंने शिकायतकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है जनसेवा, जिसके लिए सदैव तत्पर होना चाहिए। आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम सिटी, एसडीएम सदर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
मोदीनगर तहसील में डीएम ने सुनीं 56 शिकायतें
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस लगा। इस दौरान कुल 56 शिकायतें आईं जिनमें मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण हुआ है। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण गुणवत्ता से निस्तारित किया जाएं। शिकायत के निस्तारण उपरान्त सम्बंधित से फीड़बैक लेना सुनिश्चित किया जाएं। इस मौके पर जीडीए सचिव, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम मोदीनगर, सीएमओ, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर में विद्युत केबल से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
लोनी में आई 41 शिकायतें
लोनी तहसील में एसडीएम राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से मौके पर दो का निस्तारण किया गया। आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व शेष शिकायतों का निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस मौके पर एसीपी लोनी, ईओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनपद की तीनों तहसीलों में समाधान दिवस पर कुल 135 शिकायतें आईं। जिनमें से 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।