शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में मिट्टी खनन माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुके है।जहा बेखौफ मिट्टी खनन माफिया द्वारा रात के अंधेरे में भी आधुनिक मशीनों से धरती का चीरहरण किया जा रहा है।जहा भौर के समय अवैध मिट्टी खनन से मिट्टी लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राले ने गौशाला के पानी की सप्लाई के पाइप में टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया।जिसके बाद गौशाला संचालक द्वारा मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई।आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने महज खाना पूर्ति की कार्यवाही करते हुए मामले को ऐसे ही रफा दफा कर दिया।जिसके चलते गौशाला में रहने वाले दर्जनों गोवंशो को प्यासा रहकर ही दिन गुजारना पड़ा।
महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
मामला थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के बलवा फ्लाई ओवर के पास स्तिथ एक गौशाला के समीप का है। जहा गौशाला के समीप के जंगल में अवैध खनन माफिया एहसान के द्वारा सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर आधुनिक मशीनों से रात के अंधेरे में धरती का चीरहरण किया जा रहा है।जहा उक्त मिट्टी खनन माफिया के अवैध खनन प्वाइंट से आई एक मिट्टी के वाहन ने गौशाला में गोवांशो के लिए पानी की सप्लाई पहुंचाने वाले पाइप को तोड़ दिया।जिसके बाद मौके पर पहुंचे गौशाला संचालक ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।
मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
गौशाला संचालक का आरोप है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महज खाना पूर्ति की कार्यवाही करते हुए केवल घटना स्थल की वीडियो बनाकर ही इतिश्री कर ली।वही गौशाला की पानी की पाइपलाइन टूटने के कारण गौशाला में रहने वाले दर्जनों गोवंशो को प्यासा रहना पड़ा।चर्चा के अनुसार उक्त मिट्टी खनन माफिया सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी कर रहा है।लेकिन संबधित विभाग सबकुछ जानते हुए भी अंजान बना हुआ है।