Sunday, February 23, 2025

महाकुम्भ : योगी सरकार ने खर्च किया 11 अंकों में, कमाई होगी 13 अंकों में, सीएम योगी का अनुमान 3 लाख करोड़ का लाभ मिलेगा

महाकुम्भ नगर । विश्व के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ को दिव्य—भव्य और नव्य बनाने के लिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11 अंकों में धन खर्च किया। अनुमान है कि प्रदेश सरकार को मेले से 13 अंकों में कमाई होगी। यानी महाकुम्भ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बूस्टर साबित होगा। इस महाकुम्भ से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है, बल्कि होटल, ट्रैवल और अन्य सेक्टर में भी तेजी आई है। बता दें, 13 जनवरी से शुरू हुए 45 दिन के मेले के समापन में अभी 09 दिन शेष हैं।

विधानसभा में ममता बोलेंगी, बाहर शुभेंदु अधिकारी करंगे  हंगामा, सस्पेंशन के बाद बीजेपी का विरोध तेज

खर्चा 11 अंक, कमाई 13 अंकों में : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुम्भ में आने वाले साधु—संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा और प्रयागराज के विकास के लिये 7 हजार करोड़ का खर्चा किया। अंकों के आधार पर बात की जाए तो 7 की पीछे 10 शून्य लगाने पर 7 हजार करोड़ (70000000000) बनता है, यानी कुल 11 अंक। बात कमाई की जाए तो अर्थशास्त्रियों के अनुसार, कुम्भ मेले से 2 लाख करोड़ की कमाई होगी। 2 लाख करोड़ को अंकों में लिखते समय 2 के पीछे 12 शून्य (2000000000000) लगते हैं। जिस तरह मेले के अंतिम दिनों में भी बड़ी संख्या मेले में आ रहे हैं, उस हिसाब से कमाई का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गाजियाबाद में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

यूपी सरकार की भरेगी झोली : महाकुम्भ मेले की शुरूआत से पहले दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही थी। उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद थी कि इस आयोजन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों को मिलाकर करीब 40 करोड़ पर्यटक आएंगे। अभी मेले में 09 दिन का समय शेष है, और आंकड़ा 53 करोड़ को पार कर चुका है। उम्मीद है कि श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंच जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से कमाई बढ़ना भी तय है। महाकुम्भ में हुई कमाई से से प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिल सकता है।

अमरीकी नागरिकों की तरह हिंदुओं को मिले शस्त्र रखने का अधिकार – यति नरसिंहानंद

सीएम योगी बोले 3 लाख करोड़ का लाभ : उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुम्भ में योगी सरकार ने कई करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। विपक्ष सरकार पर महाकुम्भ के आयोजन को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार महाकुम्भ की ब्रांडिंग कर रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है। 14 फरवरी को लखनऊ फ्लाई ओवर लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘प्रयागराज महाकुम्भ में 1 माह में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। महाकुम्भ से 50 करोड़ श्रद्धालु एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर गए हैं। 50-55 करोड़ श्रद्धालुओं के आने से यूपी की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ का लाभ मिलेगा। महाकुम्भ के नाम पर दिए गए बजट से सिर्फ महाकुम्भ में नहीं प्रयागराज के सुन्दरीकरण भी हुआ। 15 हजार करोड़ के खर्च से 3 लाख करोड़ का लाभ हुआ।’

मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण के दौरान नालों पर अतिक्रमण देख भड़की चेयरपर्सन,कहा…

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के राष्ट्रीय महामंत्री आलोक अग्रवाल ने बताया, महाकुम्भ से एविशन, लॉजि​स्टिक और होटल इंडस्ट्री को मजबूती मिली है। रिटेल और अन्य सेक्टर भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि, मुख्यमंत्री योगी के दिशानिर्देश में महाकुम्भ के आयोजन ने विश्व पटल पर भारत की छवि को सशक्त​ किया है। श्रद्धालुओं की संख्या की तरह महाकुम्भ कमाई के मामले में भी नये कीर्तिमान बनाएगा। इससे देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मुर्तियां की खंडित, ग्रामीणों में रोष व्याप्त

महाकुंभ में होने वाली प्रमुख वस्तुओं की संभावित खपत वस्तु – रकम रोजमर्रा की वस्तुएं – 2,500 करोड़ पूजा सामग्री – 300 करोड़ फूलों की खरीदारी – 150 करोड़ ग्रॉसरी – 600 करोड़ सब्जियां – 300 करोड़ खाद्य तेल – 200 करोड़ हाउस होल्ड गुड्स – 100 करोड़ दूध व दुग्ध उत्पाद – 800 करोड़ हीटर, ब्लोअर – 10 करोड़ जलाने वाली लकड़ी – 10 करोड़ गंगाजल के लिए जेरीकेन – 15 करोड़ हॉस्पिटैलिटी – 500 करोड़ किराये पर कार – 50 करोड़

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय