नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अगाहपुर गांव में बीती रात को गुरुग्राम से आई एक बारात में जमकर हर्ष फायरिंग हुई। हर्ष फायरिंग में चली गोली बारात देख रहे एक ढाई वर्षीय बच्चे को जा लगी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन ने बताया कि अगाहपुर गांव में रहने वाले बलवीर के घर पर गुरुग्राम से बारात आई थी। रात बारात चढत पर थी। बारात में आए कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान छत पर खड़े होकर बारात देख रहे ढाई वर्षीय बच्चे अंश पुत्र विकास शर्मा मूलनिवासी जनपद संभल को गोली लग गई। घायल बच्चे को उसके परिजनों ने उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने पुलिस को रात 11 बजे घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!
एसीपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर हैप्पी तथा दीपांशु नामक दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस की चार टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाई गई हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं गांव वालों का कहना है कि आरोपी अवैध हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे। कुछ लोग के अनुसार आरोपी नशे में धुत्त थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।