Wednesday, April 23, 2025

सहारनपुर में महिला से नकदी छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर (चिलकाना)। महिला से नकदी छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि बैंक से 15 हजार रूपए निकाल कर घर जा रही महिला से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी उसका साथी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरूप ने गांधी कॉलोनी लिंक रोड का किया निरीक्षण, सफाई और पानी की निकासी न होने पर भड़की

[irp cats=”24”]

बता दें कि 11 फरवरी को कस्बे के मोहल्ला मजहर हसन निवासी शब्बो पत्नी शमशाद पंजाब नेशनल बैंक से 15 हजार रूपए निकाल कर अपने घर जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उससे रुपए छीन लिए थे। तथा अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग खड़ा हुआ था। पुलिस इस मामले में कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक चिलकाना सलीरी तिराहे पर खड़ा हुआ है।

मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत

थाना प्रभारी कपिल देव की टीम ने घेराबंदी कर रहमान पुत्र सलीम निवासी कलरी थाना सरसावा को पकड़ लिया। उसके पास से 1500 रूपए, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में रहमान ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ चिलकाना से एक महिला से 15 हजार रूपए छीने थे। जिन्हें उन्होंने बांट लिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय