Wednesday, April 30, 2025

मुजफ्फरनगर में शादी के दिन ही हार्टफेल होने से ब्यूटीपार्लर में दुल्हन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर । शहर में शादी के दिन दुल्हन का हार्ट फेल्योर हो जाने से दुल्हन की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही शादी के घर में खुशियों के बीच मातम पसर गया।

जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के पुत्र विजय भूषण का विवाह झांसी निवासी सुषमा शर्मा के साथ आज नाथ फॉर्म में होना था। दुल्हन के परिजन मुजफ्फरनगर आकर ही शादी कर रहे हैं।

[irp cats=”24”]

 

हंसी खुशी के बीच शादी की तैयारी चल रही थी। दुल्हन सुषमा मेकअप के लिए मंडी क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर में गयी थी, जहां पर अचानक दुल्हन घबराहट महसूस कर चक्कर खाकर गिर गई, सुषमा के साथ गये परिजन तत्काल उसे एक चिकित्सक के यहां लेकर गये, जहां से चिकित्सक ने उसे मेरठ रैफर कर दिया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने हार्टफेल होने से मौत होना बताया है। इस दुखदाई घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

 

दुल्हन की हार्ट फेल्योर से मौत हो जाने के कारण विवाह नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष झांसी का निवासी है और दुल्हन लखनऊ में डाक्टर है, जहां से शादी करने के लिए यहां आए थे। दुल्हन की मौत की खबर सुनते ही वर पक्ष में कोहराम मच गया। खुशियां मातम में बदल गई।

अतिरिक्त मुआवजा वितरण घोटाले की जांच के लिए नोएडा प्राधिकरण पहुंची एसआईटी, 1198 फाइलों की होगी दोबारा जांच

बताया जा रहा है कि मूल रूप से भोपा थाना क्षेत्र के गांव मलपुरा निवासी डॉ. भारत भूषण वर्तमान में शांति नगर में अपना मकान बनाकर रहते हैं। उनके पुत्र डॉ.विजय भूषण की शादी मंगलवार की शाम डॉ. सुषमा पुत्री आचार्य अविनाश निवासी महाप्रभु रामलाल सिद्ध पीठ झांसी से होनी थी। नॉर्थ फार्म बारात घर में बारात आगमन की तैयारियां जारी थी, वहीं दुल्हन डॉ. सुषमा शर्मा का ब्यूटी पार्लर मे श्रंगार हो रहा था कि अचानक डॉ. सुषमा को घबराहट हुई, तो उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया, हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने उन्हें मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गयी।

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, गन्ना भुगतान और कुंभ प्रबंधन पर उठाए सवाल

डॉ. सुषमा की मौत से दो परिवारों में मातम छा गया है। डॉ.विजय भूषण का परिवार पूर्व में भोपा क्षेत्र के गांव मलपुरा में  निवास करता था। शादी समारोह में बड़ी संख्या में गांव मलपुरा के व्यक्ति आमंत्रित थे। पिछले कुछ समय में शादी समारोह के दौरान अचानक हो रही मौत की घटनाएं समाज में लगातार बेचैनी उत्पन्न कर रही हैं। अचानक हो रही मौत की घटनाओं को किस प्रकार रोका जाये यह यक्ष प्रश्न बन गया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय