मुजफ्फरनगर। शहर में बीती देर शाम हार्टफेल का नाटक कर मौत की अफवाह फ़ैलाने के बाद फरार होने वाली डाक्टर दुल्हन अपनी एक सहेली के साथ झांसी से पुलिस द्वारा पकड़ ली गई है। इस मामले में नया मोड़ आते ही दूल्हा दुल्हन के परिजन शर्मिंदगी महसूस कर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ड्रामेबाज दुल्हन व उसकी सहेली से मंडी कोतवाली में पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई और कोर्ट में बयान कराये गए।
बीते दिवस उक्त युवती की सोशल मीडिया पर हार्टफेल से मौत का मामला छाया रहा और अब खुलासा हुआ, तो सबके पैरों तले से जमीन खिसक गई। ज्ञातव्य है कि गत दिवस जयमाला से पहले फरार हुई दुल्हन के परिजनों ने इज्जत की खातिर दुल्हन के हार्टफेल होने की खबर फैलाई थी। शहर में शादी के दिन हार्टफेल होने से मौत का नाटक कर फरार हुई दुल्हन को पुलिस ने झांसी के पास एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है। मंडी पुलिस ने युवती व उसकी सहेली सीमा से पूछताछ की। बताया जाता है कि दुल्हन अपनी महिला मित्र के साथ फरार हुई थी, जो वकील है। चर्चा है कि दोनों के समलैंगिक संबंध थे, जिसके चलते शादी से भागकर हार्टफेल होने से मौत की अफवाह फ़ैलाने का नाटक किया था।
उल्लेखनीय है कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के पुत्र विजय भूषण की शादी झांसी निवासी सुषमा शर्मा के साथ तय हुई थी। बीते दिवस शाम को शादी का समारोह मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर नाथ फॉर्म में आयोजित किया गया था। शादी से ठीक पहले, दुल्हन सुषमा की ब्यूटी पार्लर में हार्ट फेल होने से मौत की खबर आग की तरफ फैल गई, इसके बाद शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।
आज सुबह इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पुलिस ने दुल्हन सुषमा को झांसी के पास एक आश्रम से बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुल्हन सुषमा ने हार्टफेल होने का नाटक कर अपनी सहेली सीमा के साथ फरार होने की योजना बनाई थी। नई मंडी पुलिस ने युवती व उसकी सहेली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और व्यक्ति शामिल था और फरारी के पीछे असली वजह क्या थी।
इस सनसनीखेज मामले से पूरे शहर में चर्चाओं का दौर जारी है और पुलिस जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठाने की तैयारी में है। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दुल्हन के अपहरण होने की तहरीर पुलिस को दी गई थी, जिस पर पुलिस ने दुल्हन सुषमा को बरामद किया है और पूछताछ के बाद पुलिस ने दुल्हन सुषमा के बयान सोनाक्षी सिंघल अपर सिविल जज जूनियर डिविजन की कोर्ट में दर्ज कराये गये है।
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रुपाली राव ने बताया कि 18 फरवरी को थाना नई मंडी में एक दुल्हन के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया, इसमें दो टीम इसमें लगाई गई और पुलिस द्वारा महिला को झांसी से सकुशल बरामद कर लिया गया और कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराये है। इस अफवाह के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है, पुलिस को जो तहरीर प्राप्त हुई उसमें हमने मुकदमा दर्ज किया था और कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज करायें है ।