गाजियाबाद। थाना टीला मोर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि युवक की पत्नी उसको बिना बताएं घर से बाहर चली जाती थी। जिस पर वह शक करता था। इसी के चलते कल विवाद हुआ था। इसके बाद युवक ने गुस्से में आकर पत्नी के पेट पर चाकू से हमला किया था। पत्नी को घायल अवस्था में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।
एसीपी ने बताया कि थाना टीलामोड़ पर आसिफ निवासी निकट हरि मस्जिद, कस्बा गुराना रोड बडौत जनपद बागपत ने लिखित तहरीर दी कि शमशाद निवासी ग्राम पसौंडा थाना टीलामोड़ जनपद गाजियाबाद ने मेरी बहन (अभियुक्त की पत्नी) को जान से मारने की नियत से पेट में चाकू व काँच की बोतल मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। जिसकी जीटीबी
हाईकोर्ट ने कहा, महाकुम्भ भगदड़ में मौत को भी आयोग की जांच में शामिल कर सोमवार को बताए सरकार
अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है, के सम्बन्ध में थाना टीलामोड़ पर धारा 103(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया । बुधवार को करन गेट गोल चक्कर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद ने पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि शमशाद की पत्नी बिना बताये घर से काफी
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने किसान को गोली मारी, भागते बदमाशों की कार खेत में पलटी
दिनों के लिये कहीं चली जाती थी। शमशाद घर से बाहर जाने का कारण पूछने पर दोनों में झगड़ा हो जाता था । इसी बात को लेकर शमशाद ने अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से पेट में सब्जी काटने वाले चाकू व काँच की बोतल मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था । जिसकी उपचार के दौरान जीटीबी अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो गई ।