मेरठ। पुलिस ने तार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सात शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिनौली मार्ग से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से सात क्विन्टल, विद्युत तार, तार काटने का उपकरण, एक कैची,एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस इन चोरों के गैंग में शामिल अन्य लोगों व ठेकेदारों की भी जांच-पड़ताल कर रही है।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
थाना सरूरपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज सरधना बिनौली मार्ग पर चेकिंग के दौरान ग्राम जसड सुल्तानगर की तरफ से कार आती दिखायी दी। पुलिस टीम को चेकिंग करता देखकर कार को चालक ने मोडने की कोशिश की। तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर निजाकत पुत्र रहीश,आकिल पुत्र शुबान अली,अजीम अन्सारी पुत्र निसार,तंजीम उर्फ फैसल,आसिफ पुत्र इस्लाम,हसीन पुत्र तौहिद व शहजाद पुत्र तौहिद को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सरूरपुर में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा इनके खिलाफ सरधना और सरूरपुर थाने में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े शातिर चोरों के गैंग से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई हैजिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला और सर्विलांस प्रभारी नितिन कुमार पाण्डेय कर रहे थे।