Sunday, February 23, 2025

नोएडा में ट्रैक्टर चालकों की स्टंटबाजी में बाइक सवार दो छात्र हुए घायल, एक की मौत

नोएडा। थाना रबूपुरा क्षेत्र में आज सुबह को बाइक पर सवार होकर दसवीं की बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने जा रहे दो छात्रों की बाइक मे एक ट्रैक्टर ने टक्करमार दी। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि सड़क पर चल रही दो ट्रैक्टरों के चालक  स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ने छात्रो की बाइक में टक्कर मार दिया।
 

मुजफ्फरनगर में हार्टफेल से मौत की अफवाह फ़ैलाने वाली दुल्हन झांसी से गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में बयान कराये दर्ज

 

 

थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आज सुबह को दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ललित 17 वर्ष अपने साथी मुनेश के साथ बाइक पर सवार होकर झांझर गांव स्थित इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र लेने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि  सड़क पर चल रही दो ट्रैक्टर के चालक दोनों ट्रैक्टरों को आपस में टोचन करते हुए रील बनाने लगे ,और स्टंट करने लगे। इसी बीच एक ट्रैक्टर की चपेट में छात्रो की बाइक आ गई तथा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में ललित की मौके पर मौत हो गई, जब भी उसका साथी मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

महाकुंभ काे भव्यता से करना अपराध है तो यह अपराध बार बार करेंगे: योगी

महाकुंभ काे भव्यता से करना अपराध है तो यह अपराध बार बार करेंगे: योगी

 

 

उन्होंने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे बुलंदशहर के बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, मुनेश की हालत नाजुक बनी हुई है। आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि गांव महमदपुर निवासी दो युवक ट्रैक्टर टोचन कर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे।

 

 

 

 

 

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और हाईस्कूल छात्र ललित की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे छात्र की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए तेज रफ्तार ट्रैक्टर चला रहे थे और स्टंट कर रहे थे। वीडियो बनाने के दौरान उन्होंने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक छात्र ललित के पिता सुंदर पाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किए गए खतरनाक स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि लोग इस तरह की गतिविधियों से बचें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतक ललित के घर पर कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता सुंदर पाल का कहना है कि उनका बेटा परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था, लेकिन स्टंटबाजी के चक्कर में उसकी जान चली गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय