नोएडा। विशाखापट्टनम से ट्रेनों तथा अन्य साधनों से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गांजा की खेफ लाकर फुटकर में बेचने वाले एक गिरोह के 4 तस्करों को थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से एक क्विंटल 2 किलो अवैध गांजा व गांजा तस्करी में प्रयुक्त 2 कार सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने 15 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में गए युवक की हत्या से सनसनी, खून से लथपथ मिला शव
सेक्टर-71 स्थित एसीपी-वन सेंट्रल नोएडा कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस ने दिल्ली एनसीआर खासकर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने वाले एक गिरोह के सुभाष मण्डल उर्फ पिन्टू पुत्र जगन्नाथ मण्डल, जीत चौधरी पुत्र गौरी शंकर चौधरी, लल्लन मण्डल पुत्र रामापदा मण्डल तथा अनुज पुत्र मूलराज सिंह को सेक्टर-82 कट भंगेल के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक क्विंटल 2 किलो अवैध गांजा (कीमत करीब 20 लाख रूपये) व गांजा तस्करी करने में प्रयुक्त होने वाली 2 कारों को बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण 20 मार्च को, रालोद ने बनाई रणनीति
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों से जानकारी मिली है कि वे गांजा का व्यापार करते है जो अच्छी किस्म का गांजा विशाखापट्टनम से सस्ते दामो में लाते हैं और एनसीआर क्षेत्र में गांजा को फुटकर में मंहगे दामो में बेचते हैं।
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है कि वे विशाखपट्टनम से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाते है और एनसीआर क्षेत्र में कम भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर गांजा को उतार कर किराये की कामर्शियल गाडियों से एनसीआर क्षेत्र में फुटकर में बेचते हैं।
ट्रेनों में गांजा को नाइलोन के चौड़े पटों को ऊपर से रेप करके बीच में गांजा रखकर लाते है। दोनों तरफ साइडों में गोल आकार की पतले पटे की लेअर लगी रहती है जिससे देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा रोल पटे का है जिससे किसी को शक न हो और पकड़े ना जा सकें।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने किसान को गोली मारी, भागते बदमाशों की कार खेत में पलटी
उन्होंने बताया कि अभियुक्त अनुज चांदपुर जनपद बिजनौर का मूल रूप से रहने वाला है और कुलेसरा में अपने परिवार के साथ रहा है। जो सह अभियुक्तों के साथ मिल कर विशाखापट्टनम से अवैध गांजा मंगवाकर एनसीआर क्षेत्र में फुटकर में बेचता है। वहीं अभियुक्त सुभाष, जीत चौधरी व लल्लन मूल रुप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। डीसीपी ने बताया कि गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।