मुजफ्फरनगर। कानून मंत्रालय की ओर से एडवोकेट्स एक्ट में प्रस्तावित संशोधन खिलाफ उत्तर प्रदेश के वकीलों ने भी मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है।
एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में जिला बार संघ के अध्यक्ष ठाकुर कुंवरपाल सिंह व महासचिव चंद्रवीर सिंह निर्वाल तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मित्तल व महासचिव राजसिंह रावत के नेतृत्व में दोनों बार संघ के सदस्यों ने एकत्रित होकर विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांध कर भारी विरोध प्रदर्शन किया तथा बड़ी संख्या में जुलूस के रुप में जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !
इसके पश्चात दोनों बार संघों की एक संयुक्त आमसभा फैंथम हाल में हुई, जिसकी अध्यक्षता दोनों बार संघों के अध्यक्ष व संचालन जिला बार संघ के महासचिव चंद्रवीर सिंह निर्वाल ने किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से प्रस्तावित संशोधनों को दमनकारी, एडवोकेट की आवाज दबाने वाला, अधिवक्ताओं के व्यवसाय को नष्ट करने वाला, निरंकुश, न्याय के सिद्धांतों
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
के विरुद्ध बताते हुए प्रस्तावित संशोधनों की निंदा की तथा पूरी ताकत के साथ इन संशोधनों का विरोध करने का निर्णय किया। यह भी घोषणा की गई कि बार कोंसिल आफ इंडिया से संपर्क करके आंदोलन के संबंध में अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।