गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैभवखंड स्थित आदित्य मेगा सिटी के बी ब्लॉक निवासी वैभव सक्सेना के खिलाफ बरेली के आशुतोष नगर निवासी भाई दीपेश चंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने वैभव पर करीब 41 लाख रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण
दीपेश चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके फुफेरे भाई वैभव सक्सेना ने उनसे व्यापार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। इस पर उन्होंने बैंक से पर्सलन लोन लेकर 18,66,670 दिए। बात जब लोन की किश्तें भरने की आई तब वैभव ने दिक्कतें बताते हुए कुछ समय के लिए किश्त भरने से आपत्ति जताई। इस पर उन्होंने खुद ही किश्तें भरना शुरू कर दिया। बताया कि कुछ दिन बाद वैभव ने फिर 10 लाख रुपये की जरूरत बताई।
मुज़फ्फरनगर के तिसंग गांव के प्रधानपति पर जानलेवा हमला, चलाई गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
इस पर उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से रकम निकालकर दी। इस तरह अलग-अलग माध्यम से उन्होंने तीन बार में कुल 51,37,063 रुपये वैभव को दिए। काफी समय बाद तकादा करने पर वैभव ने उन्हें 10 लाख रुपये वापस कर दिए। इस दौरान बैंक से किश्त रिकवरी के फोन आने शुरू हो गए। वहीं उनका बैंक सिविल स्कोर भी खराब हो गया।
मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी
जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो वैभव ने जान से मारने या फिर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन बैंक ट्रांजक्शन के जरिए रकम आरोपी को दी गई थी, उसकी जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।