नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे और ढाबों व हाईवे पर खड़े वाहनों से पेट्रोल एवं डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना इकोटेक-प्रथम पुलिस 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ट्रकों व अन्य वाहनों से चोरी किया हुआ 1250 लीटर चोरी किया गया पेट्रोल एवं डीजल, 8000 रूपये नकद (चोरी किये गये पेट्रोल की बिक्री से), घटना में प्रयुक्त वाहन (एक छोटा हाथी व एक अल्टो कार) सहित अन्य सामान बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर के वकील से मेरठ के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी
ढाबों व हाईवे पर खड़े वाहनों से पेट्रोल एवं डीजल चोरी की घटनाओं की जानकारी देने के लिए थाना ईकोटेक प्रथम में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि क्षेत्र में खड़े वाहनों से पेट्रोल एवं डीजल चोरी हो रहा है।
संभल हिंसा में लंबी दाढ़ी वाले आरोपित की तलाश, पहचान के लिए दूसरे जिले में खोजबीन जारी
उन्होंने बताया कि घटना की खुलासा करने के पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आज लोकल इंटेलिजेंटस द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर घरबरा गेट के पास से चार अभियुक्त तरुण पुत्र वीरपाल, संतोष वीके पुत्र महेश, सोनू पुत्र मुकेश कुमार तथा खुशीराम पुत्र सतवीर को भारी मात्रा में चोरी के तेल पेट्रोल व एक छोटा हाथी व एक अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया है। जो कि ढाबों हाइवे पर खडे वाहनों से पेट्रोल व की चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से चोरी के अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।एऐ